

जिले में खंड विकास अधिकारियों का ट्रांसफर
रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने खण्ड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भारी फेरबदल कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार सांथा खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह को खलीलाबाद, सुरेश कुमार मौर्या को मेहदावल से सेमरियावां, राजेश कुमार श्रीवास्तव को बेलहरकला से सांथा, ओमप्रकाश सिंह को सेमरियावां से बेलहरकला, बघौली बीडीओ श्वेता वर्मा को पीओ मनरेगा बेलहरकला का अतिरिक्त प्रभार, अमरेश सिंह चौहान को जिला विकास कार्यालय से मेहदावल, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी रूप नारायण भारती को नाथनगर से हैं सर बाजार, विनोद मणि त्रिपाठी को खलीलाबाद से नाथनगर भेजा गया है।