

रिपोर्ट :- अनिल कुमार श्रीवास्तव (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय रोजगार मेेले के आयोजन के तिथि में परिवर्तन किया गया है, अब यह मेला आगामी 10 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक किया जायेंगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने दी है। उन्होने बताया कि उक्त रोजगार मेला 10 जनवरी को सॉऊघाट, 11 जनवरी को रूधौली, 12 जनवरी को सल्टौआ गोपालपुर, 13 जनवरी को गौर, 16 जनवरी को रामनगर, 17 जनवरी को बनकटी, 18 जनवरी को कुदरहॉ, 19 जनवरी को कप्तानगंज, 20 जनवरी को दुबौलिया, 22 जनवरी को बहादुरपुर, 29 जनवरी को हर्रैया, 30 जनवरी को परशरामपुर तथा 31 जनवरी को विक्रमजोत में आयोजित किया जायेंगा।