
👉 जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मेंहदावल तहसील में बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
👉 परिष्कृत मतदाता सूची के प्रकाशन में बी0एल0ओ0 की भूमिका महत्वपूर्ण-डी0ई0ओ0।- संत कबीर नगर 30 अक्टूबर 2023 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र 312-मेहदावल के समस्त बी.एल.ओ. को मेंहदावल तहसील सभागार में ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में परिष्कृत मतदाता सूची बनाने में बी0एल0ओ0 की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत मतदाताओं का सर्वेक्षण करते हुए अर्हता तिधि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवक/युवतियों को मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य, मृतक मतदाताओं का विलोपन, मतदाता के विस्थापित होने की दिशा में शिफ्ंिटग एवं किसी कारण से, मतदाता के नाम आदि त्रुटि का संशोधन प्रक्रिया को निर्धारित समय में सम्पन्न कराया जाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश द्वारा प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची के प्रकाशन व पुनरीक्षण व अर्हता तिथि आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनकी समस्याओं को सुुुना गया साथ ही यह भी बताया गया कि यदि मतदाता सूची व जमा किये गये फार्म के सम्बन्ध में कोई जानकारी लेनी हो, तो वीआरसी में आकर उक्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। बी0एल0ओ0 किसी भी समस्या की स्थिति में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी /उपजिलाधिकारी मेहदावल से सम्पर्क कर निराकरण करा सकते है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार मेंहदावल, नायब तहसीलदार मेंहदावल, खण्ड विकास अधिकारी बेलहर कला, बी0ई0ओ बेलहर तथा आर.के. निर्वाचन मेहदावल समस्त सुपरवाइजर तथा समस्त बी एल ओ ब्लॉक बेलहर कला सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
। के के मिश्रा जर्नलिस्ट