
कर्त्तव्य का बोध और कार्य की निपुणता सफल कैरियर की पहचान है : घनश्याम गुप्ता
संतकबीरनगर
के के मिश्रा / हरीश सिंह

सन्त कबीर नगर – प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता घनश्याम गुप्ता की भावभीनी की गयी विदाई । इस अवसर पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी व ठेकेदार आदि रहे उपस्थित । विदाई समारोह की अध्यक्षता इन्द्रजीत सिंह व संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया । इस अवसर पर सेवानिवृत हो रहे सहायक अभियंता घनश्याम गुप्ता ने अपने सेवाकाल के बीते हुए लम्हो को याद करते हुए कहा कि इन्सान को सदैव खुशनुमा जिन्दगी जीने का आदी होना चाहिए । यह तभी सम्भव होगा जब अपने कार्यक्षेत्र का / दायित्वो का संपादित करते हुए आगे बढ़ता है और अपनी जिम्मेदारियो का अहसास करता है तो उसकी जिन्दगी कब गुजर जाती है उसे खुद नही पता हो पाता है जैसा की मेरे साथ हुआ । मैने कभी भी दायित्वो का निर्वहन करने मे किसी भी प्रकार की कोताही नही की और काम को प्रमुखता देते हुए उसे संपादित किया । हमेशा इन्सान जो भी जिस किसी क्षेत्र मे तैनात हो सत्य निष्ठा से अपने दायित्वो का निर्वहन करे यही सुखमय जीवन का मूल मंत्र है अगर खुश रहना है तो अपने दायित्वो मे कोई कोताही न बरते । इस अवसर पर विभागीय वक्ताओ द्वारा सेवानिवृत सहायक अभियंता घनश्याम गुप्ता को अंगवस्त्र , दीवाल घड़ी , रामचरितमानस सदग्रन्थ प्रस्तुत करते हुए विदाई की गयी । इस अवसर पर अवर अभियंता मनोज कुमार सिंह , प्रियंका सिंह , बी पी सिंह , प्रधान लिपिक सतीश , लोक निर्माण के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।