


वकील अहमद सिद्दीकी
बस्ती, बनकटी…..केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए गांव की समास्या, गांव मे समाधान के तहत शुक्रवार को बनकटी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरा बौडिहार व गूदी के पंचायत भवन पर चौपाल आयोजित हुआ।
बीडीओ केदारनाथ कुशवाहा व प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने चौपाल मे लोगों की समस्याएं सुनी और सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए ग्रामीणों से पीएम आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व निराश्रित पेंशन,राशन कार्ड,किसान सम्मान निधि आदि सुविधाओं से वंचित पात्रों से बातचीत कर नगरा बौडिहार के प्रधान रेखा व सचिव रंजीत चौधरी और गूदी के प्रधान संजू सचिव श्वेता उर्फ तिमसा को निर्देश देते हुए सभी मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द कराने को कहा।
इस अवसर पर बीडीओ केदारनाथ कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह,एडीयो पंचायत गिरजेश कुमार श्रीवास्ताव,एडीओ एजी शैलेंद्र राय,आईएसबी राम प्रकाश तिवारी,एन०आर०एल०एम० शैलेन्द्र गोस्वामी,सचिव रंजीत चौधरी,श्वेता उर्फ तिमसा, प्रधान रेखा,संजू के अलावा गाँव के संभ्रांत लोग मौजूद थे।