
डंडवा गांव में चौपाल लगाकर सुनी गई जनता की समस्या

28 जुलाई 2023
संतकबीरनगर: शासन के निर्देशन के क्रम में ख़लीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत डड़वा में ग्राम चौपाल लगाए गया।चौपाल में मौके पर उपस्थित ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना गया।जिसमे ज्यादा से ज्यादा नाली विवाद, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन के मामले आये।जिसका मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा समस्याओं से रूबरू होते हुए जन समस्याओं के निदान के लिए मौके पर कुछ मामलों को निस्तारित किया गया। साथ ही साथ ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त की गई बीसी सखी के बारे में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आप सभी लोग दूरदराज के बैंकों में जाकर अपने खातों से पैसे निकासी करते हैं उससे बचने के लिए आप अपने बैंक सखी से मिले जो आपके खाते से पैसों की निकासी कर आपको वही गांव में ही उपलब्ध करा सकते हैं। बिजली मित्र के तौर पर चयनित महिला जो आपके घरों की बिजली के कनेक्शन का बिल निकालकर तथा बिल को जमा कर सकती है ऐसे में आप सभी लोगों से अनुरोध है कि आप इनका सहयोग ले।चौपाल के दौरान कृषि विभाग के एडीओ, एडीओ समाज कल्याण विभाग ,ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार पांडे,ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक ,समेत सैकड़ों लोग चौपाल में उपस्थित रहे।