
वकील अहमद सिद्दीकी
बस्ती, बनकटी…. लालगंज थाना क्षेत्र के महसों पूरब टोला निवासी युवक शनिवार की दोपहर मे करीब 2:30 बजे गांव में स्थित तालाब के किनारे शौच करने गया था। पानी छूने के दौरान अचानक पैर फिसल कर गहरे तालाब में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार महसों पूरब टोला निवासी अंगद 35 पुत्र संतराम शौच करने गांव स्थित तालाब के किनारे गया था पानी छूने के दौरान वह डूबने लगा, आस पास मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंची युवक की मां इंद्रावती देवी नें घटना की सूचना महसो चौकी प्रभारी को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सूर्यभान यादव द्वारा युवक के शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया। उक्त घटना के संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह नें बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।