
कुरैशी समाज की विभिन्न समस्याओं पर हुआ मंथन।
जयपुर, राजस्थान।
अल कुरैश फाउंडेशन पदाधिकारियों की एमडी रोड स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर कार्य योजना तैयार की गई। फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद कुरैशी भैया भाई ने बताया कि बैठक में प्रदेश के सियासी, समाजी हालात के साथ ही कौम के बच्चों की तालिमी समस्याओं सहित विभिन्न समस्या परक मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में निर्णय किया गया कि राज्य सरकार से कुरैशी समाज को सियासी नियुक्तियों में स्थान देने तथा समाज के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के विकास व उत्थान में भूमिका का निर्वहन करने का आग्रह किया जाएगा। वही आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। क्षेत्र में सीवरेज, पेयजल, साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया। फाउंडेशन की आगामी बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में एडवोकेट सगीर अहमद कुरैशी, यामीन कुरैशी बबलू, शहजाद कुरैशी, साजिद कुरैशी, मुस्ताक सर, मोबिन कुरैशी, आरिफ कुरैशी, मोहम्मद हुसैन व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।