

कानपुर | भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की पुलिस कमिश्नर से बताया कि म० नं० 99/337, कंघी मोहाल, कानपुर नगर निवासी हाजी गुलाम वारिस उनके भाई गुलाम शाकिर, गुलाम गौस, गुलाम कादिर एवं उनके परिवार वालों का उन्हीं की महिला किरायेदार उम्र 60 वर्ष पत्नी नवाब लोध एवं उनकी पुत्रिया आये दिन हाजी गुलाम वारिस के एवं उनके भाईयों एवं परिवारों वालों को आए दिन झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकियां देती रहती है। उक्त आए दिन सम्बन्धित थानों में उपरोक्त चारों भाईयों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देती है और उत्पीड़न करती है। हाजी वारिस की पत्नी गंभीर रूप से बीमार चल रही है जब भी महिला किराएदार धमकियां देती है व लड़ती है तो रफत फातिमा की हालत गंभीर हो जाती है जिनका इलाज कराना मुश्किल पड़ जाता है।हाजी गुलाम वारिस व उनके पीड़ित भाईयों एवं परिवार वालों को उत्पीड़न करने वाली और ब्लैकमेल करने वाली महिला किराएदार पर सख्त कार्यवाही कर हाजी गुलाम वारिस व उनके पीड़ित भाईयों एवं परिवार वालों को इनके उत्पीड़न से निजात दिलायी जाये। ज्ञापन के दौरान दिलीप सिंह बागी, मोहम्मद मुर्तुजा, शबनम आदिल, हाजी गुलाम, इत्यादि लोग मौजूद रहे!