
साईं सेवा संस्थान ट्रस्ट कसया में मुन्ना राम द्वारा कंबल वितरण किया गया,


संत कबीर नगर 10 नवंबर 2022 साता विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसया में साईं सेवा संस्थान ट्रस्ट के प्रबंधक मुन्ना राम वर्मा के द्वारा गरीब मजलूम निस्सहाय विकलांग वृद्धजनों में लगभग 300 कंबल वितरण किया गया बताते चलें कि कसया की धरती पर जन्म लिए मुन्ना राम वर्मा द्वारा समाज में सेवा भाव लेकर अपने ही ग्राम पंचायत में साईं राम के मंदिर का निर्माण करा कर उनके बताए हुए रास्ते पर अनवरत चलने का कार्य किया जा रहा है इस संबंध में मुन्ना राम वर्मा द्वारा बताया गया कि साईं राम की प्रेरणा से लोगों के सहयोग और आस्था के बलबूते इस मंदिर का निर्माण कराया उसके साथ ही साथ साईं ट्रस्ट का नाम देकर साईं मंदिर की भव्यता के लिए ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मिलकर अनवरत कार्य करता रहूंगा उसी कड़ी में उन्होंने बताया कि श्रद्धा सबुरी सेवा तीन स्तंभ पर हमारे साईं ने हमको दिशा निर्देश दिया उसी कड़ी में अनवरत आज 3 वर्षों से साईं मंदिर परिसर में गरीब निशा वृद्धजनों को ठंडक आने के पहले ही कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जाता रहा है पहले साल 25 लोगों में कंबल वितरण किया था दूसरे साल 100 लोगों के बीच आज वर्तमान समय में 300 निस्सहाय लोगों में कंबल वितरण किया आगे आने वाले समय में मेरी कोशिश रहेगी किसकी गिनती बढ़ाते हुए निचले पायदान पर बैठे हर गरीब मजलूम निस्सहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल देते रहेंगे इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मेहदूपार निवासी मुन्ना शुक्ला द्वारा किया गया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक श्री रामचंद्र शुक्ल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि कसया निवासी मुन्ना राम वर्मा द्वारा साईं राम मंदिर का निर्माण करा कर क्षेत्र को गौरवान्वित करते हुए इस मुकाम पर ला दिया है कि लोग साईं राम मंदिर में आकर पूजा अर्चना करें और आत्म संतुष्टि पाएं मुन्ना राम वर्मा द्वारा गरीबों की सहायता करने के लिए यह सोच सराहनीय है हम इसकी सराहना करते हैं आज इनके द्वारा जो कंबल वितरण जखनिया धूसवा कसया अतरी सेवहा चौबे जमाया जैसे ग्राम पंचायतों के गरीब
और मजलूम व्यक्तियों में कंबल वितरण करके एक पुनीत कार्य किया गया है ,
इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोरखपुर के मर शंकर त्रिपाठी तथा आर एस एस के कृष्ण मोहन त्रिपाठी जैसे लोग उपस्थित रहे |
रिपोर्ट : के के मिश्रा