
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मु0अ0सं0- 893/22 धारा 34/392 भादवि व बढोत्तरी धारा -411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्तागण 1.निशा पत्नी रोशन निवासिनी सधुआपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर 2.मंजू पत्नी संजय निवासिनी सधुआपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के कब्जे से लूट की एक अदद पीली धातु की चेन व 11,000 रु को घटना की सूचना के 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आज आटों से नौसढ़ से एवन हास्पिटल ,मौहद्दीपर अपनी लड़की को देखने जा रही थी तभी बेतियाहाता वमें चार औरतें आटों में बैठी दो औरतो द्वारा आवेदिका का पैर दबाकर तथा अन्य दो औरतो द्वारा वादिनी मुकदमा के गले की सोने की चैन छीन लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । इस सूचना पर चौकी प्रभारी बेतियाहाता उ0नि0श्री अरविन्द कुमार यादव मय टीम के त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
अभियुक्तागण द्वारा पूछताछ से ज्ञात हुआ कि दोनो अभियुक्ता एक ही गाँव की रहने वाली है और साथ मे मिलकर चोरी व लूट की घटनाएं कारित करती रहती है । ये सभी अक्सर सुनसान सड़को पर सुबह के समय आटो में बैठ जाती फिर जो आटो में पहले से बैठा रहता है उनके आभूषणो को चोरी कर लेती है फिर आटो से उतरकर भाग जाती है । इसी क्रम में इन दोनो महिलाओ नें दिनांक 03.10.2022 को विश्वविद्यालय चौराहे से एक चेन छिनी थी जिस घटना को स्वीकार करते हुए दोनो बताया कि घटना को करने के लिए हमदोनो कूड़ाघाट तिराहे से एक महिला के साथ आटो में बैठकर आये थे और विश्वविद्यालय चौराहे पर घटना कारित किये थे ।