

कानपुर, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आगामी छठ मैया के पूजन से पूर्व ही शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क छठ घाट, गोपाल नगर छठ घाट, रविदास पुरम छठ घाट, भोजपुरी समाज छठ पूजा घाट, अरमापुर छठ पूजा घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
विधायक ने बताया कि छठ पूजा के आने से पूर्व ही सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण कर ली जाएगी। जिससे भक्तों को छठ मैया पूजन करने में आसानी होगी और माताएं बहने शुद्ध बहते जल में अपनी श्रद्धा से पूजन कर सकेंगे।
विधायक ने बताया कि लाखों लाख श्रद्धालु इस पावन घाट पर आते हैं और पूजा अर्चन करते है।
विधायक ने बताया कि सभी घाटों पर स्वच्छ जल का प्रभाव होगा जिससे माताएं बहने स्वच्छ जल में अपनी पूजा संपूर्ण कर सकेंगी और घाटों पर बैठने का एक समुचित स्थान प्राप्त हो जाएगा।
उक्त निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद विजय गौतम अनिल निषाद, जामवंत उपाध्याय, उदय वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।