
गोलघर में हुआ जलसा।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

आशिकाने रसूल नौज़वान कमेटी की ओर से लाल मस्जिद गोलघर में ईद मिलादुन्नबी जलसा हुआ। अध्यक्षता कारी जाकिर हुसैन क़ादरी ने किया। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफ़िज़ मो. शम्स ने की। नात-ए-पाक बदरुल हसन, बाबू भाई व कारी आबिद अली ने पेश की।
मुख्य अतिथि नायब काजी मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी नायब काजी) ने कहा कि क़ुरआन फरमा रहा है कि अगर कामयाबी चाहिए तो पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कल्चर अपनाओ, पैगंबरे इस्लाम का बताया हुआ रास्ता अपनाओ, पैग़ंबरे इस्लाम की फरमाबरदारी और पैरवी करो। जो अल्लाह और उसके पैग़ंबर की फरमाबरदारी करेगा उसे अज़ीम कामयाबी मिलेगी।