



संतकबीरनगर शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिद्दत से याद किया गया। इंस्ट्यूट में बच्चों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। इसके अलावा सम्मान समारोह, संगोष्ठी आयोजित गुरु की महिमा का बखान किया गया। इनफिनिटी क्लासेज में आयोजित संगोष्ठी में एम डी अरशद रजा खान ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन सच्चे अर्थों में गुरु थे। वह भारत के राष्ट्रपति रहते हुए पूरी दुनिया को ज्ञान दिया। यही कारण है कि उनके जन्मदिन पर आज हम शिक्षक दिवस में मनाकर शिक्षकों को सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के जिंदगी अधूरी है |