
गोरखपुर। मदरसा अरबिया अहले सुन्नत सदरुल उलूम पिपरौली बाज़ार पश्चिम मोहल्ला के छात्र चौदह वर्षीय हबीबुर्रहमान हाफिज-ए-क़ुरआन बने ।



अब्बास अली निवासी मैलानी सिद्धार्थनगर के पुत्र हबीबुर्रहमान ने मदरसे के शिक्षक हाफिज मोहम्मद इरफान अहमद की देखरेख में हिफ़्ज़ मुकम्मल किया।
हबीबुर्रहमान की मेहनत और लगन में उनकी मां ने हौसला बढ़ाया।हबीबुर्रहमान ने कुराने पाक का हिफ़्ज़ डेढ़ साल में मुकम्मल किया।
इस मौके पे मदरसे में फातिहाखानी वा तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें खेताब हज़रत मुफ़्ती अब्दुल मज़ीद रिज़वी ने किया इस मौके पे हाफिज हबीबुर्रहमान के उस्ताद जनाब हाफिज इरफान अहमद , ,उस्ताद मौलाना शमशाद क़ादरी सदर वसीम अहमद नाज़िम मुस्ताक अहमद और पिपरौली कस्बे के तमाम लोग मौजूद रहे इस कामयाबी पर मदरसा शिक्षकों सहित खानदान के लोगों ने दुआओं व ढ़ेर सारी मुबारकबाद से नवाज़ा।