
भागवत कथा कलयुग का अमृत : राजकुमार शास्त्री
संत कबीर नगर

बाघ नगर के ग्राम भंगुरा में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन अयोध्या धाम से पधारे राजकुमार शास्त्री ने कहा भागवत कथा कलयुग का अमृत है सभी दुखों का औषधि है भागवत कथा है यह मोक्ष का सबसे बड़ा साधन है। कथा सुनने वाला कोई भी व्यक्ति दुखी नहीं होता है। जब भी समय मिले कथा सुननी चाहिए। अयोध्या धाम के कथा व्यास ने कहा यह शरीर न तुम्हारा है न तुम इस शरीर के हो यह अग्नि जल वायु पृथ्वी आकाश से बना है इसी में मिल जाएगा। इस अवसर पर सुमंत जी रमेश जी सालिक शेखर, राजकुमार, महेंद्र ,धर्मेंद्र ,राघव, मधुर उद्र सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।