
बस्ती यूपी
रिपोर्ट शाहिद अली
दुबौलिया पुलिस ने फिर किया बाल अधिनियम का उल्लंघन
CWC अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने तलब किया SHO से स्पष्टीकरण
नाबालिग को बरामद कर एक सप्ताह तक पुलिस ने थाने पर रोका
पुलिस ने थाने पर रोके रखा बालिका के पिता ने किया शिकायत
नाबालिग के बरामद होने के बाद मेडिकल कराने के बहाने रोका
SHO और IO को 30 मई को स्पष्टीकरण देने का दिया आदेश
थाने पर बैठाने के मामले में पूरी चौकी की पुलिस हुई थी लाइन हाजिर
इसके बाद भी दुबौलिया पुलिस को SP का नही लगा जरा सा भी डर
क्या नाबालिक को थाने पर बैठाने वालों पर भी होगी कार्रवाई सवाल?