
।। समरसता ।। केवल भौतिक उन्नति जीवन का उद्देश्य नही होना चाहिए = अबदुल्लाह खान
उत्तम प्रोडक्ट के साथ सामाजिक समरसता के सहयोगी बने एम डी अबदुल्लाह खान


सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) एक समाचार पत्र ” के बैनर तले आयोजित उत्सव मैरेज हाल ” हंसी के रंग , नये हिंदुस्तान के संग ” कवि सम्मेलन के आयोजन मे सरीक होने के साथ रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी के निदेशक अबदुल्लाह खान सहयोगी बने । उन्होंने कहा कि केवल भौतिक उन्नति जीवन का उद्देश्य नही होना चाहिए । इसके साथ साथ हमारी जिम्मेदारी एक बेहतर समाज के लिए भी तय होनी चाहिए । हमारी उन्नति तब तक अधूरी है जब तक सामाजिक समरसता की जिम्मेदारी अनदेखी पहलू से ढकी हुई होगी । गीतकार विष्णु सक्सेना , हास्य व्यंग कवि डां सर्वेश अस्थाना , गीतकार शिखा श्रीवास्तव , हास्य व्यंग कवि लाटूरी सिंह लट्ठ , हास्य कवि मुकुल महान व स्थानीय कवि मोहम्मद महमूद , डां एन एन श्रीवास्तव बेचैनी आदि का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर कंपनी मैनेजर फारुख , वसीउल्लाह खान , हकीकुल्लाह खान सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।
