
सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण को कराया गया ध्वस्तीकरण


संतकबीरनगर 5 मई 2022श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार के निर्देशन में पुलिस व प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को ध्वस्त कराने के साथ ही उन्हें कब्जामुक्त कराने का अभियान छेड़ दिया गया है । अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन हुआ सख्त अवैध कब्जों के खिलाफ छेड़ी मुहिम सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए चला बुलडोजर, इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मेहदावल अजय कुमार त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीश भदौरिया व प्रभारी निरीक्षक बखिरा अनिल कुमार की उपस्थिति में राजस्व टीम व पुलिस द्वारा थाना बखिरा अंतर्गत *मो0 ताबिश खान (पूर्व विधायक) पुत्र साकिर अली निवासी खजुरी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा राजेडीहा में बंजर व पोखरे की सरकारी जमीन कब्जा करके राइस मिल बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मेहदावल की उपस्थिति में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्तिकरण कराया गया । इस मौके पर राजस्व विभाग के साथ भारी पुलिसबल उपस्थित रहा ।

के के मिश्रा जर्नलिस्ट