
भोजन सेवा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हुआ मंथन
भोजन सेवा व्यवस्था की बेहतरी के लिए किया विचार विमर्श


सन्त कबीर नगर ( मगहर ) विगत वर्ष से संचालित हो रहे सद्गुरु कबीर भोजन सेवा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर चर्चा हुई । पीठाधीश्वर महंत विचार दास , रिलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी निदेशक अबदुल्लाह खान , हरि शरण दास , वैद्य राम शरण दास , वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार शर्मा आदि लोगो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान गोरखपुर क्षेत्र से आये साध्वी सन्त सेवा साहेब , सन्त श्री लाल चन्द साहेब आदि लोगो ने कबीर साहेब के उपदेशो को प्रासंगिक बताते हुए आज के दौर मे बेहद जरूरी बताया । मानव समाज को एकता के डोर मे बांधकर सद्भावना की जिंदगी जीने मे कबीर साहेब के उपदेशो को आत्मसात करना होगा । कम्पनी निदेशक अबदुल्लाह खान ने कहा कि कबीर साहब का दिया हुआ हर उपदेश मानव जीवन को सफल बनाने वाला है ” भूखे को भोजन नंगे को चीर ” उन्ही उपदेशो मे से एक है मै समझता हूं जीवन को सफल बनाने मे यह उपदेश काफी है इसे आत्मसात करने से जो अनुभूति होती है उसमे समाज की ऊंचाइया और आध्यात्म का ऊर्जावान तेज दिखाई देता है ।
वही पीठाधीश्वर महंत विचार दास और ने कहा कि कबीर साहेब ने मानव जीवन पर जो प्रकाश किया है उसकी रोशनी जिस जीवन पर किंचित मात्र भी पड़ता है उसका जीवन धन्य हो जाता है । विद्वेष की तरफ बढ़ रहे समाज को सद्भावना का रूप देकर एकता मे बांधने का काम कबीर साहेब का दिया हुआ उपदेश ही कर सकता है ।
इस अवसर पर कंपनी मैनेजर फारुख , फलाहारी बाबा देवव्रत नाथ , अरविन्द दास शास्त्री , ललित दास , प्रमोद दास , राधेश्याम आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।