
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी


आज दिनांक 30/01/2022 दिन रविवार दिन में 11 बजे रायल पार्टी लॉन खलीलाबाद में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की एक आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता राजेश मौर्य मंडल चुनाव प्रभारी व शोएब आजम युवा प्रदेश महासचिव ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता किया।
प्रेस वार्ता में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा जनपद संत कबीर नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी अधिकार संगठन की मजबूती एवं तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जिताऊ उम्मीदवारों पर चर्चा की गई।
तथा जिले के भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में जन अधिकार पार्टी ए आई एम आई एम पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी तथा 13 अन्य घटक दलों सहित सामाजिक संगठन द्वारा गहन विचार मंथन किया गया।
इसमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों से राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रथम 314 विधानसभा क्षेत्र धनघटा से डॉक्टर नरेंद्र देव को भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का संयुक्त रुप से प्रत्याशी घोषित किया गया
तथा बाकी दोनों विधानसभा क्षेत्रों मेहदावल और खलीलाबाद से जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
2000 विधानसभा चुनाव निम्नलिखित मुद्दों पर लड़ा जाएगा
(1) जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी।
(2) जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।
)3) सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी।
(4) एक समान शिक्षा नीति लागू की जाएगी।
(5) 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
(6) किसानों को Msp की गारंटी दी जाएगी।
एवं अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार मौर्य जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी इरशाद आलम खान जिला अध्यक्ष ए आई एम आई एम आनंद कुमार गौतम जिला अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।