
जनपद संतकबीरनगर
चोरी की 03 अदद सोलर पैनल, 01 अदद लैपटॉप, 20 अदद मोबाइल, 05 अदद ब्लूटूथ, 02 अदद निबैण्ड एयरफोन, 10 अदद टैम्पर ग्लास व नकद 5900 रुपये के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तारत, चोरी की घटना का अनावरण

दिनांक 01/02.01.2022 की रात्रि को थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिहटीकर बाजार में आदित्य मोबाइल शॉप में चोरी की घटना कारित हुई जिस घटना पर दुकान के मालिक मुनीष सिंह पुत्र बेचू सिंह निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 04 / 2022 धारा 457 /380 भदावि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री अम्बरीश भदौरिया के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक बखिरा श्री विजय नरायण प्रसाद की गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 03.01.2022 प्रभारी चौकी बखिरा श्री हरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर हावपुर भड़ारी नहर पुलिया से 03 अभियुक्तगण नाम पता 1- गोलू उर्फ योगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राजदेव सिंह निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर 2 – अजय उर्फ भोला पुत्र मायाराम गुप्ता निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर 3 – सेराज अहमद पुत्र नियाज अमहद निवासी पिपरा थाना बखिरा जनपद सतकबीरनगर को 01 अदद लैपटॉप, 20 अदद मोबाइल, 05 अदद ब्लूटूथ, 02 अदद निबैण्ड एयरफोन, 10 अदद टैम्पर ग्लास व नकद 5900 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त गोलू उर्फ योगेन्द्र प्रताप सिंह के खपड़े के मकान से चोरी के 03 अदद सोलर पैनल बरामद किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 01 / 02.01.2022 की रात्रि श्री मुनीष सिंह पुत्र बेचू सिंह निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर की सिहटीकर बाजार स्थित दुकान आदित्य मोबाइल शाप में लगी खिड़की का ग्रिल तोलकर मोबाइल, लैपटांप ईयरफोन, टेम्बर ग्लास, सोलर पैनल आदि की चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 04 / 2022 धारा 457 / 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना बखिरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04 / 2022 धारा 457/380 / 411 / 413 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬
1- गोलू उर्फ योगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 राजदेव सिंह निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
2 – अजय उर्फ भोला गुप्ता पुत्र मायाराम गुप्ता निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
3 – सेराज अहमद पुत्र नियाज अमहद निवासी पिपरा थाना बखिरा जनपद सतकबीरनगर ।
आपराधिक इतिहास –
(आभियुक्त गोलू उर्फ योगेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजदेव सिंह )
1- मु0अ0सं0 547 / 2015 धारा 392 / 411 भादवि थाना चिरुआताल जनपद गोरखपुर ।
2- मु0अ0सं0 22 / 2016 धारा 392 / 411 भादवि थाना चिरुआताल जनपद गोरखपुर ।
3- मु0अ0सं0 915 / 2016 धारा 392 / 411 भादवि थाना महुली जनपद जनपद संतकबीरनगर ।
4- मु0अ0सं0 724 / 2016 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
5- मु0अ0सं0 183 /2017 धारा 3 / 25 शस्त्र अधिनियम थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
6- मु0अ0सं0 04 / 2022 धारा 457 / 380/ 411 /413 भादवि थाना बखिरा जनपद संतकबीरनग ।
बरामदगी का विवरण –
अभियुक्त गोलू उर्फ योगेन्द्र प्रताप सिंह के पास से
1- 04 अदद मोबाइल फोन (केचवडा कंपनी) ।.
2- 01 अदद लैपटॉप acer कंपनी ।
3- 10 अदद टेम्पर ग्लास ।
4- 2500 रुपये नकद ।
5- 03 अदद सोलर प्लेट (अभियुक्त के घर से)
अभियुक्त अजय उर्फ भोला गुप्ता के पास से
1- 10 अदद मोबाइल फोन (कार्बन व आईटेल कंपनी) ।
2- 02 अदद निकबैण्ड एयरफोन ।
3- 2000 रुपये नकद ।
अभियुक्त सेराज अहमद पुत्र नियाज अहमद के पास से
1- 06 अदद मोबाइल फोन ( कार्बन कंपनी)
2- 05 अदद ब्लूटूथ स्पीकर (02 अदद ग्रैण्ड क्लासिक व अन्य केडीएम, एरोमा, ग्लैमर कंपनी)
3- 1400 रुपये नकद ।
विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिये जनपद व सीमावर्ती जनपदों के विभिन्न स्थानों से मौका देखकर सूनसान जगह वाली दुकानों से चोरी करता हूँ तथा सही ग्राहक मिलने पर सामान को बेचकर मिली हुयी कीमत से अपने परिवार का भरण पोषण करते है । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 01/02.01.2022 की रात्रि श्री मुनीष सिंह पुत्र बेचू सिंह निवासी सिहटीकर थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर की सिहटीकर कस्बे मे स्थित दुकान आदित्य मोबाइल शाप की खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरी की थी जिसे आज बेचने के लिए जा रहा था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
प्रभारी चौकी बखिरा उ0नि0 श्री हरेन्द्र पाठक, हे0का0 ओमप्रकाश गुप्ता, हे0का0 रंजीत कुमार, का0 घनश्याम त्रिपाठी, का0 विनोद मौर्या ।