
बालूशासन बघौली मे लगेगा पशु बाजार अच्छे नस्ल के मिलेगे पशु ,,पशु बाजार व्यवस्थापक पिंटू राय
सन्त कबीर नगर 30 दिसंबर 2021 ( बघौली ) विकास की ओर अग्रसर बालूशासन अब किसी नाम किसी रोजगार का मोहताज नही होगा । जाने – माने समाजसेवी व व्यवस्थापक पिन्टू राय , रिंकू राय , वेद प्रकाश राय का रोजगार परक अथक प्रयास रंग लाने जा रहा है । पशु पालको को जहां पशु के खरीद – फरोक्त के लिए दूर नही जाना होगा वही अन्य छोटे – बड़े दुकानदारो के लिए इनकम का स्रोत बढ़ेगा । प्रबन्धक इन्द्र देव राय उर्फ फागु राय ने बताया कि हफ्ते मे दो दिन शनिवार व सोमवार को लगने वाला पशु बाजार का उद्घाटन आगामी 15 जनवरी को होगा । यहां पशु बाजार लगने से क्षेत्रीय पशु पालको को दूर जाने की जहां समस्या खत्म होगी वही मन पसंद पशुओ के खरीद – फरोख्त मे सुलभता होगी । यही नही यहां पशु बाजार लगने से अन्य इनकम के स्रोत बढ़ेगे । साग सब्जी , कपड़ा , चाय की दुकाने आदि से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे । केके मिश्रा जर्नलिस्ट