
संत कबीर नगर
पत्नी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

*थाना महुली पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 360 / 2021 धारा 498(A) / 306 भा0द0वि0 मे वांछित अभियुक्त नाम पता परमानन्द पुत्र स्व0 बैजू निवासी धौरेपार बढ़या, थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे दिनांक 22.12.2021 को साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी थी । जिसके संबंध में वादी (मृतका के भाई) विशाल चौहान पुत्र राजाराम चौहान निवासी बेलदारी टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा दिनांक 25.12.2021 को थाना महुली पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए आज दिनांक 30.12.2021 को थाना महुली पुलिस द्वारा उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* प्रभारी चौकी काली जगदीशपुर उ0नि0 रामजान अली अंसारी, का0 शरद यादव ।