

सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) उत्सव मैरेज हाल खलीलाबाद मे मण्डलीय व्यापारी महापंचायत का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि रहे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापारी संदीप बंसल ने कहा कि हमारा भी सम्मान एक फौजी की तरह होना चाहिए एक आई ए एस की तरह होना चाहिए । किसान अगर अन्नदाता है़ तो व्यापारी भाग्यविधाता है़ । कोरोना काल ने दुनिया को बहुत बड़ी सच्चाई दिखायी है़ पैसा सब कुछ नही है़ लाकडाउन मे जनहित मे व्यापार वर्ग बढ़ – चढ़कर राशन आदि के माध्यम से जनसहयोग का काम किया है़ । व्यापारी वर्ग को छै बिन्दुओ पर ध्यान देना होगा । बहुराष्ट्रीय कंपनियो के आन लाइन व्यवस्था से व्यापार प्रभावित हो रहा है़ । बतौर पहचान उन्होने कहा कि हम लोग अपने नाम के आगे व्यापारी शब्द का प्रयोग करे । वही प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि आज के जन सैलाब से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो मे भय का माहौल पैदा कर दिया है़ । व्यापारियो के लिए जी एस टी मे बहुत कुछ कमियां है़ उसे दूर होना चाहिए । जी एस टी की जानकारी के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए । जिला स्तर पर जी एस टी अधिकारी नही है इस कमी की पूर्ति होनी चाहिए । इसी क्रम मे रायबरेली से आये प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सरकार से कुछ लेती नही है सरकार को देने का काम करते है । पवन छापड़िया ने कहा कि केन्द्र प्रदेश की बीजेपी सरकार ने व्यापारियो के खून चूसने का काम कर रही है । जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ने कहा कि जनपद मे व्यापारी की सरकार चलती है । इसी तरह प्रदेश के कोने – कोने से आये संघटन पदाधिकारियो द्वारा अपने – अपने विचार रखे गये ।
इस अवसर पर कमलापुरी , राम सजीवन , ओम प्रकाश , सुभाष अग्रहरि , अनिल पंसारी आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे । केके मिश्रा जर्नलिस्ट