
संत कबीर नगर
पीआरवी 2546 ने मारपीट / विवाद में घायल 02 महिलाओं को पहुँचाया अस्पताल– पीआरवी 2546 को थाना महुली क्षेत्रांतर्गत झिगुरापार से इवेन्ट संख्या 01342 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों के विवाद में 02 महिलाओं के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद मे घायल हुई महिलाओं को जरिये प्राइवेट वाहन से प्रा0स्वा0केन्द्र नाथनगर भेजवाया गया तथा घटना के सबन्ध में थाना महुली को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद में घायल हुई महिलाओं को अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आरक्षी अश्विनी राज, आरक्षी जयप्रकाश पाण्डेय, हो0चा0 भीम कुमार ।