
संतकबीरनगर
चौकी मगहर के पुलिस कर्मियों ने घर से बिछड़ी 03 वर्षीय बच्ची को ढूंढकर परिजनों को किये सुपुर्द

आज दिनांक 28.11.2021 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र अन्तर्गत स्थित चौकी मगहर पर नियुक्त उ0नि0 आशुतोष मणि त्रिपाठी को मोहम्मद जैद निवासी तकिया बाजार मगहर द्वारा जरिए फोन सूचना दिया गया कि उसकी (03 वर्षीय) पुत्री खुशबू की घर से गायब होने की सूचना दी गयी। इस सूचना पर तत्काल उ0नि0 आशुतोष मणि त्रिपाठी द्वारा चौकी मगहर के पुलिस कर्मियों के साथ मोहल्ला तकिया बाजार पहुंचकर लड़की की खोजबीन शुरू कर दिया गया । काफी खोजबीन के बाद मगहर पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त बच्ची को इस्लाम नगर रेलवे क्रासिंग के पास से सकुशल बरामद करते हुए लड़की के माता पिता को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा संतकबीरनगर पुलिस का ह्रदयातल से धन्यवाद दिया गया ।