
राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश का धरना प्रदर्शन जारी
संत कबीर नगर / खलीलाबाद
ब्यूरो रिपोर्ट

11 सूत्रीय मांगों को लेकर भरी हुंकार…
संत कबीर नगर जिला मुख्यालय समेत प्रदेश के समस्त जिला व परियोजना मुख्यालयों पर तकनीकी कर्मियों ने प्रारंभ किया 48 घंटे का क्रमिक अनशन!
आर पार की लड़ाई के लिए लामबंद हुए प्रदेश भर के 20000 टेक्नीशियन कर्मी…
प्रदेश व्यापी आंदोलन के इस सातवें चरण में समस्त जिलों में क्रमिक अनशन मंत्री वह जनप्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देने की बात बताएं ऊर्जा प्रबंधन द्वारा मागो के सापेक्ष परिणामी आदेश ना जारी किए जाने पर 2911 2021 से शक्ति भवन लखनऊ पर आमरण अनशन वह भूख हड़ताल की भी शुरू करने की दी चेतावनी!

11 सूत्रीय मांगों को लेकर भरी हुंकार…
आज दिनांक 23 नवंबर 2021 से समस्त ऊर्जा निगमों के अंतर्गत तैनात टेक्नीशियन tg2 कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र कैंडल संघ राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के तानाशाही रवैए व अन्यायपूर्ण नीति के विरोध में विगत 40 दिनों से जारी 8 चरणों के प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के सातवें चरण में जिला मुख्यालय संत कबीर नगर समेत प्रदेश के समस्त जिला एंव परियोजना मुख्यालयों पर 48 घंटे का क्रमिक अनशन जारी है जिसमें परिचालन / आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर समस्त तकनीकी कर्मचारी मौजूद हैं!
संघ के पूर्वांचल उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि संघ द्वारा जारी प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन प्रदेश के अनुसार दिनांक 22 – 11 – 2021 से लगातार 48 घंटे का क्रमिक अनशन आज दूसरे दिन 23-11-2021 को जारी है और आज यशस्वी राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया गया है उन्होंने कहा विभाग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करना वाला टैक्नीशियन संवर्ग वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है परंतु आज प्रदेश का एक एक तकनीकी कर्मी हठधर्मी प्रबंधन से आर-पार की लडा़ई के लिए लामबंद हो चुका है उन्होंने बताया कि यदि प्रबंधन द्वारा पूर्व में संपन्न विपक्षी वार्ताओं में बने सहमतियों की अनुरूपता में परिणामी आदेश नहीं जारी किया जाता है तो दिनांक 29 – 11 – 2021 से संघ सदस्य आमरण अनशन के साथ जेल भरो आंदोलन के लिए भी कमर कस चुके हैं।
संघ के जिला अध्यक्ष श्री नारायण चंद्र चौरसिया ने बताया कि तकनीकी कर्मियों की जायज मांगों समस्याओं यथा ग्रेड- पे विसंगति आमेलन बिना अतार्किक सेवा बाध्यता के प्रोन्नति एक अग्रिम एग्रीमेंट पेट्रोल भत्ता व उत्पादन निगम में प्रोन्नति कोटा समेत अन्य जायज मांगों की जानबूझकर अनदेखी की जा रही है उन्होंने कहा कि आंदोलन के कारण आम उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से होती रहे इसलिए अभी विरोध प्रदर्शन में विद्युत उप केंद्र की परिचालन व्यवस्था हेतु तैनात तकनीकी कर्मियों को इस सातवें चरण आंदोलन कार्यक्रम से भी मुक्त रखा गया है परंतु यदि प्रबंधन यूं हीं हठधर्मिता पे कायम रहा तो दिनांक 03-12-2021 से आंदोलन के चरण में विद्युत उप केंद्र के परिचालन में कार्यरत कर्मियों को शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है जिससे स्थिति विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा सकती है ।
संघ के संत कबीर नगर संगठन उपाध्यक्ष श्री अभय प्रताप ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के छ: चरण संपन्न होने के बावजूद ऊर्जा प्रबंधन हठधर्मिता व दम कारी नीति पर आमदा है जिससे ना केवल ऊर्जा विभाग अपितु कर्मचारी हितों के प्रति दृढ़ संकल्पित प्रदेश की वर्तमान प्रदेश सरकार की छवि भी कहीं न कहीं धूमिल हो रही है ।उन्होंने कहा कि पूर्व में ऊर्जा विभाग के मुखिया ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा के द्वारा टैक्नीशियन कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देशित किए जाने के उपरांत भी ऊर्जा प्रबंधन द्वारा परीक्षण / अख्या /पत्रावली के नाम पर हीला हवाली किया जाना अत्यंत ही निंदनीय दुर्भाग्यपूर्ण है ।
वहीं जिला मुख्यालय संतकबीरनगर पर 48 घंटे चलने वाले शांतिपूर्ण क्रमिक अनशन कार्यक्रम के दूसरे दिन समस्त जिला पदाधिकारी समेत भारी संख्या में तकनीकी कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य रुप से शशि भूषण शाह, धीरेंद्र यादव, योगेंद्र चौहान , वीरेंद्र कुमार, सूरज प्रजापति, आशीष कन्नौजिया, वाई. पी. चौहान, श्रवड़ प्रजापति, चंद्रिका यादव, दिलीप मौर्या, मंजीत रंजन , विजय कुमार, मनोज यादव , पवन, पुष्पेंद्र भारती, रमेश प्रजापति, रमाकांत मौर्य, राजेंद्र श्रीवास्तव, व अन्य उपस्थित रहे भारी संख्या में!
राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के जिला सचिव हिफजुर्रहमान अंसारी उपस्थित रहे।