


साक्षात्कार
जी एल वेदांती
सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजो को बताते हुए समाजवादी पार्टी की जीत की दावा करने वाले विधानसभा खलीलाबाद के भावी उम्मीदवार समाजसेवी पवन छापड़िया किसी परिचय के मोहताज नही है । छापड़िया कुल का परिचय एक कुलीन परिवार के साथ समाजसेवा से है । प्रेम की जिन्दगी और भाईचारा प्रेम बंधुत्व मिलनसार का गुण कुल मर्यादा से जुड़ा हुआ है । खलीलाबाद के विकास मे छापड़िया परिवार का अहम योगदान रहा है । लिहाजा सूफी सन्त कबीर दास महानिर्वाण स्थली मगहर , बाबा तामेश्वरनाथ धाम के साथ बरदहिया बाजार को और विकास , व्यवस्था की ओर ले जाने हेतु डेमोक्रेसी राजनीति के लिए कटिबद्ध आगामी विधानसभा चुनाव के प्रबल दावेदार समाजवादी नेता पवन छापड़िया से विशेष संवाददाता जी एल वेदांती / के के मिश्रा से हुई बातचीत के प्रमुख अंश ।
🔹अब जब राजनीति का अर्थ तुष्टीकरण आदि हो गया है तब राजनीति के क्षेत्र मे उतरने की कोई खास वजह ?
डेमोक्रेसी राजनीति एक सेवा है जो समभाव है इसे प्रयोजन की नजर से नही देखना चाहिए । डेमोक्रेसी राजनीति सत्कर्म का एक अंग है । डेमोक्रेसी राजनीति का मूल उद्देश्य समाज संस्कृति का उत्थान और देश – प्रदेश का विकास है अव्यवस्था को दूर कर सुव्यवस्था मुहैया कराना है तुष्टीकरण आदि नही ।
🔹आज की राजनीति की पहचान बाहुबली इत्यादि के रूप से होती है जबकि आप एक समाजसेवी है ऐसे मे आप की राजनीति कैसी होगी ?
इसे विडम्बना ही कहा जायेगा , डेमोक्रेसी राजनीति बेहतर प्रतिनिधित्व की परिचायक है इससे समाज संस्कृति को बल मिलता है इससे देश – प्रदेश क्षेत्र विकास का चहुंमुखी विकास होता है । समाजवादी पार्टी डेमोक्रेसी राजनीति करती है यही हमारा उद्देश्य है ।
🔹समाजवादी पार्टी से अब – तक यहां का कोई एम एल ए नही हुआ है ऐसे मे समाजवादी पार्टी से जीत की उम्मीद कैसे हो सकती है ?
इस बार ऐसा नही होगा , यह मिथक अब टूटेगा वह भी ऐतिहासक रूप से । जनता का रुख समाजवादी पार्टी की तरफ है पार्टी यहां से ऐतिहासक जीत दर्ज करने जा रही है ।
🔹विकास के वादे तो सभी करते आ रहे है लेकिन अब तक इस जनपद को एक बस डिपो तक नसीब नही हुआ ऊपर से यहां की सुगरमील , कताई मील , ओसवाल डालडा कंपनी बन्द हो गये ?
इस ज्वलंत मुद्दे को समाजवादी पार्टी बड़ी गंभीरता से ले रही है । जनपद के विकास और लोगो को रोजगार मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है ।
🔹विकास की बाते तो सभी विधायक करते आ रहे है दावा भी करते है लेकिन इस कृषि प्रधान जनपद के किसानो का बुरा हाल है नहर की व्यवस्था होने के बाद भी पानी नही मिल पा रहा है ?
समाजवादी पार्टी की सरकार बनने दीजिए किसान भाईयो को हर कृषि व्यवस्था सुचारू रूप मुहैया करायी जायेगी ।
🔹 जनपद मुख्यालय स्थित बरदहिया बाजार एक नामी गिरामी बाजार है कपड़े के व्यवसायी यहां देश के कोने – कोने से आते है लेकिन देखा जाय तो सुव्यवस्था और सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नही है ?
बरदहिया बाजार की सुव्यवस्था और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हमारी प्राथमिकता मे है । उसकी सुव्यवस्था और सुरक्षा का इंतजाम बेहतर रूप से किया जायेगा ।