
संतकबीरनगर

बेलहरकला पुलिस द्वारा चोरी के मोबाइल व 1120 रुपये नकद के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनॉक 22.10.2021 को मु0अ0सं0 194 / 2021 धारा 379 / 411 भादवि में वांछित अभियुक्त सोमनाथ पुत्र सागर नाई निवासी बेलहरकला टोला कड़जवनिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीनगर को चोरी के मोबाइल व 1120 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सोमनाथ पुत्र सागर नाई निवासी बेलहरकला टोला कड़जवनिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीनगर ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 194 / 2021 धारा 379 / 411 भादवि थाना बेलहरकला जनपद संतकबीनगर
बरामदगीः-
1-01 अदद मोबाइल ।
2-1120 रुपये नकद ।
विवरणः- थाना बेलहरकला पर वादी अमरदीप कुमार द्वारा दिनांक 20.10.2021 को सूचना दिया गया कि वह राष्ट्रीय इण्टर कालेज पारसनगर बेलहरकला मे परिचालक के पद पर तैनात है तथा दिनांक 18/19.2021 की रात्रि मे उसकी ड्यूटी स्कूल मे लगी थी वहीं पर देख-रेख कर रहा था जैसे ही निगरानी करने दूसरे गेट पर गया कि मौका पाकर उपरोक्त सोमनाथ विद्यालय की बांउड्री कूदकर प्रांगण में आकर मेरा मोबाइल व 7000रु0 चुराकर भाग गया । घटना के संबंध में थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 194 / 2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 फूलबदन द्विवेदी, का0 अनिल कुमार यादव, का0 अर्चित गिरि ।