
सम्बन्धित विभागो के मनरेगा कार्यो की सोशल आडिट की दरकार

सन्त कबीर नगर – रिपोर्ट जी एल वेदांती :-जनपद के नौ ब्लाको के क्रम मे चल रहे तीन ब्लाको हैंसर , सांथा , बघौली के ग्राम पंचायतो मे बहुउद्देशीय सोशल आडिट मे केवल ग्राम प्रधानो द्वारा कराये गये मनरेगा कार्यो व लाभकारी प्रधानमंत्री आवासो ( ग्रामीण ) का ही सोशल आडिट हो रहा है़ । सम्बन्धित विभागो द्वारा कराये गये मनरेगा कार्यो की जिम्मेदारो द्वारा नियम को ताख पर रखकर खुले तौर पर अनदेखी की जा रही है़ ।
उल्लेखनीय है़ कि बहुउद्देशीय नीति पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तहत ग्रामीणो के बीच होने वाले ग्राम पंचायतो मे सोशल आडिट बैठक का नियम है़ कि मनरेगा के तहत होने वाले सम्बन्धित वन विभाग , पी डब्ल्यू डी , नलकूप , सरजू नहर , जिला उद्यान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आदि के कार्यो का भी भौतिक सत्यापन किया जाय । लेकिन जैसे बदनीयती का आलम ईमानदारी को ढक देता है़ वैसा ही कुछ हाल भ्रष्टाचार को मात देने वाला सोशल आडिट का हो रहा है़ । मनरेगा से सम्बन्धित विभागो द्वारा कराये गये कार्यो की खुले तौर पर अनदेखी की जा रही है़ । सोशल आडिट टीम जहां ब्लाक से प्राप्त एम आई एस रिपोर्ट के अनुसार दो दिन स्थलीय निरीक्षण के बजाय एक दिन औपचारिक भौतिक सत्यापन के साथ सेक्रेटरी , तकनीकि सहायक आदि के बगैर सोशल आडिट बैठक सम्पन्न करा रहा है़ वही मनरेगा से सम्बन्धित विभागो द्वारा कराये गये कार्यो के भौतिक सत्यापन मे कार्य रिपोर्ट उपलब्ध कराने व उनके प्रतिनिधि को बतौर उत्तरदायित्व उपस्थिति कराने मे उच्च स्तरीय अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे इस कदर नजर आ रहे है़ जैसे जिम्मेदारी के निर्वहन मे उदासीनता की प्राथमिकता है़ ।