
नई दिल्ली | Pornography Case में आज एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vashisht) ने चौंकाने वाले खुलासे (Gehna Vashisht Shocking Disclosure) किए हैं। गहना वशिष्ठ आज क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल के सामने अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचीं। इस दौरान गहना मीडियाकर्मियों से खुलकर कह रही है कि, मेरे पास हर चीज का प्रूफ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। आपको बताना चाहेंगे कि, इस केस में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा को दो दिन पहले ही जमानत मिल हैं।
ये भी पढ़ें :- बिग बॉस 15: OTT के बाद सलमान लेकर आ रहे है कलर्स पर बिगबॉस का जंगल थीम, देखें कंटेस्टेंट, थीम और प्रसारण का समय,
मेरे पास है हर चीज का रॉ फुटेज, दिखा सकती हूं प्रूफ
Gehna Vashisht Shocking Disclosure : बता दें कि, विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गहना का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गहना कह रही है कि, मेरे पास हर चीज का प्रूफ है और हर चीज का रॉ फुटेज है। ये प्रूफ मैं तब दिखा सकती हूं, जब केस खुलेगा। जब केस खुलेगा तो अपनेआप पूरा सच सबके सामने आ जाएगा कि किस तरह से मुझे फ्रेम किया गया और किस तरह से मुझे इस केस में फंसाया गया है।
ये भी पढ़ें :- KBC 13: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरा किया मेजबान अमिताभ बच्चन का अनुरोध और फैन का सपना, देखें वीडियों
View this post on Instagram
फिल्में एरोटिक हैं, लेकिन पोर्न नहीं
गहना वशिष्ठ ने कहा कि, मैं अभी भी यही कहूंगी कि फिल्में एरोटिक हैं, बोल्ड हैं.. कोई भी फिल्म पोर्न की कैटगरी में नहीं आती है। बार-बार उसे पोर्न कह देने से वह वैसी नहीं बन जाती।
ये भी पढ़ें :- Urvashi Routel बनीं ‘मिस यूनिवर्स’ के इतिहास में सबसे ज्यादा फॉलो करने वाली भारतीय महिला, जानें कैसा रहा रिएक्शन …