
आधा दर्जन से ऊपर रेल कर्मी कारखाने में नहीं बल्कि अधिकारियों के आवास में कर रहे ड्यूटी।
-आक्रोशित रेल कर्मियों ने सीडब्ल्यूएम सहित कई अधिकारियों को लिखा पत्र।
मामला डिप्टी भंडार के मनमानी का।
मुंगेर, बिहार।
रेल इंजन कारखाना जमालपुर में 34 करोड़ के बैगन घोटाले के मामले से पर्दा अभी उठा ही नहीं था कि दूसरे घोटाले की बू सामने आने लगी है। एक तरफ कारखाना प्रशासन बायोमैट्रिक सिस्टम से रेल कर्मियों का हाजिरी चार टाइम बनाने के आदेश उत्पादन क्षमता बढ़ाने को लेकर लिया गया है।