
नवेद आलम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
चौधरी कैफुल वरा को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का चेयरमैन बनाए जाने के उपलक्ष में स्वागत समारोह का आयोजन गोरखनाथ स्थित कैंप कार्यालय पर हुआ इस मौके पर विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
शाकिर अली सलमानी संरक्षक हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उम्मीद थी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से कि जरूर गोरखपुर के किसी लाल को उत्तर प्रदेश के उर्दू अकादमी में जगह मिलेगी हमारे बड़े भाई चौधरी कैफुल वरा साहब को योगी जी ने जो पद दिया है चेयरमैन का उर्दू अकादमी से और भरोसा जताया है चौधरी परिवार पर तो हम सब मिलकर चौधरी साहब के साथ उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अलख जगायेंगे विशेष तौर से अल्पसंख्यक परिवारों से जो बहन बेटियां आईएएस पीसीएस की कोचिंग करना चाहती है उनके लिए विशेष पैकेज दिलाया जाएगा हमारे मुस्लिम समाज के बहन बेटियां युवा राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हुए शासन प्रशासन के सहयोग से चौधरी कैफुल वरा चेयरमैन हैं इस समय हमें शिक्षा के क्षेत्र में उर्दू को आगे ले जाने के लिए एक नया आयाम मिला हुआ है उर्दू को किसी धर्म से नहीं जोड़ते उर्दू एक भाषा है संस्कृत लैंग्वेज है भारत में जन्मी उर्दू यही पली-बढ़ी लखनऊ में इसकी परवरिश हुई इसलिए हमें भाषा को किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए।
इस अवसर पर महासचिव विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे अभिभावक चौधरी कैफुल वरा साहब को चेयरमैन बनाया गया उर्दू अकादमी का गोरखपुर से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश मे गोरखपुर का लाल नाम रोशन करेंगा हम सभी लोग माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हैं गोरखपुर की धरती से हम सबको खुशी है।
उर्दू के नामचीन अंतरराष्ट्रीय शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी के पैतृक निवास को स्मारक और उनके उर्दू के लिए दिए गए योगदान को देखते हुए उचित सम्मान दिया जाए।
इस अवसर पर स्वागत समारोह में विशेष तौर से मो. यासिर अली, योगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट, नफीस अंसारी चौधरी ,मोइनुद्दीन अंसारी, वाजिद अली , आसिफ अली ,आसिफ मंसूरी, गुलाम अली खान ,समीम सलमानी, आदिल, यस जयसवाल, चौधरी अनस, मोहम्मद आलम मोहम्मद आदिल इश्तियाक अहमद मेराज अंसारी सिराज अंसारी उपस्थित रहे।