
जीने के लिए मास्क का प्रयोग बने हमेशा के लिए आदत का हिस्सा – राजेश अग्रवाल

सन्त कबीर नगर – जीवन जीने के लिए मास्क का प्रयोग आदत का हिस्सा बना लेना चाहिए उक्त बाते जागरूकता अपील के साथ सदर तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने कही । कोविड 19 की जानकारी देते हुए उन्होने यह भी कहा कि पिछले साल कोरोना चैन सिस्टम मे नही था मल्टी सिस्टम मे भी नही था इस बार वह चैन सिस्टम मे है़ आक्रामक है़ इसीलिए मै तहसील मे आये सभी वादकारियो से कर्मचारियो इत्यादि से अनुरोध करूंगा कि मास्क का प्रयोग करे , जीवन जीने के लिए मास्क का प्रयोग हमेशा आदत का हिस्सा बना ले । इसी क्रम मे वादकारियो से जरूरी कार्यवाई की बात करते हुए कर्मचारियो से कहा कि यह राष्ट्रीय आपदा है़ इसमे हमारा ये फर्ज बनता है़ कि जनता के जान की रक्षा के लिए काम करे । हमारा यह भी उत्तरदायित्व है़ कि अपने परिवार सहित अपना भी रक्षा करे ।