
दस रुपया पर खेला जा रहा है़ अनमोल जिन्दगी का खेल
▪756 व्यक्तियो का कटा दो दिन मे 157900 ₹ का चालान▪

सन्त कबीर नगर – कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव के क्रम मे मास्क प्रयोग पर विशेष बल दिया जा रहा है़ शासन – प्रशासन लगातर जारी ” सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन , सेनिटाइजर प्रयोग , मास्क इस्तेमाल ” गाइड लाइन अनुपालन मे सख्ती भी दिखा रहा है़ जागरूक भी करने का काम कर रहा है़ न मानने वालो पर चालान की कार्यवाई भी कर रहा है़ फिर भी ढीलवाही का आलम ऐसा है़ जैसे जिन्दगी की कीमत दस रुपया भी नही है़ । दस रुपया कीमत वाला मास्क इतना महंगा दिखायी दे रहा है़ कि अगर इसे खरीद लिया गया तो गरीबी का हंटर चल जायेगा । एक कप चाय , एक पुड़िया गुटका , एक चुटकी सुर्ती , एक बीड़ी – सिगरेट पीना दुश्वार हो जायेगा ।
उल्लेखनीय है़ कि कोविड 19 से बचाव के क्रम मे जिन्दगी को दस रूपये के मास्क से बचाया जा सकता है़ । फिर भी लोग सुर्ती , बीड़ी , सिगरेट , गुटका खा पीकर थूक देगे , चेहरे की खूबसूरती गायब न हो , चेहरे पर कोई काला वगैरह धब्बा न हो इसके लिए आधुनिक विकास का फायदा उठाते हुए क्रीम , पाउडर जाने क्या – क्या लगाने – लगवाने का काम कर और करवा लेगे । चौराहे चाय की दुकानो पर बैठकर राजनीतिक बहस मे दर्जनो कप चाय सिगरेट बीड़ी पान गुटका खा ले रहे है़ । दण्ड स्वरूप हजार पांच सौ का चालान भी भर दे रहे है़ लेकिन एक दस रूपये का मास्क खरीदकर नही लगा रहे है़ ।
बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा सख्ती चालान के साथ मास्क प्रयोग पर बल दिया जा रहा है़ ताकि लोग अपनी जिन्दगी को सुरक्षित रखे । दूसरे लोग भी सुरक्षित रहे फिर लोग बिना मास्क लगाये घूम रहे है़ । जरा भी समझदारी नही दिखा रहे है़ बाजार भीड़ का हिस्सा बन रहे है़ ।