
कल शाहजहाँ गर्लस इन्टर कॉलेज पर होगा MLC लाल बिहारी यादव का भव्य सम्मान समारोह – विद्याननद शर्मा
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी

बघौली – ग्राम पंचायत उड़सरा के अंतर्गत शाहजहाँ गर्लस इन्टर कॉलेज में वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वाराणसी से सपा के शिक्षक विधान परिषद् सदस्य लाल बिहारी यादव का भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी जिला वित्तविहीन शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बघौली विद्याननद शर्मा ने दी।
श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव कल दिन 12 बजे शाहजहाँ गर्लस इन्टर कॉलेज में पहुंचेंगे।
जिनको जिला वित्तविहीन शिक्षक संघ द्बरा सम्मान समारोह में भाग लेना है।
कार्यक्रम में श्री प्रदेश अध्यक्ष / एम, एल, सी को मुख्य अतिथि बनाया गया है।
कार्यक्रम में जिला वित्तविहीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं वित्तविहीन शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गयी है।