
स्कूल कैप्टन चुनने के लिए 2807 छात्र छात्राओं ने किया मतदान
– सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी में लोकतन्त्र की पहली पाठशाला से रुबरु हुए बच्चे
– मतदाताओं में दिखा व्यापक उत्साह, मतदान के लिए लगी रही लम्बी कतारें
संतकबीरनगर 02 अगस्त 2019
जितेन्द्र चौधरी
बच्चों के अन्दर अपने स्कूल का कैप्टन तथा वायस कैप्टन चुनने का उत्साह दिख रहा था। कतारों में खड़े बच्चे अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। मतदान समाप्त होने तक कुल 2807 छात्र छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यह दृश्य था सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी एकेडमी, खलीलाबाद का जहां एकेडमी के कैप्टन और वायस कैप्टन का चुनाव चल रहा था। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी तथा प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी के निर्देशन में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव व उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सहयोगी चुनाव अधिकारियों अजय शुक्ला, अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी, तपस्या रानी सिंह, खुर्शीद फातिमा तथा अन्य सहयोगियों के साथ चुनाव कराया। निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतन्त्र की प्रक्रिया को शुरुआती दौर से ही बच्चों को समझाने के लिए छठवीं कक्षा से 12 वीं कक्षा के छात्रों के बीच स्कूल कैप्टन का यह चुनाव कराया गया। सीसीटीवी की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया के सभी मानदण्डों का अनुपालन करते हुए यह चुनाव समपन्न हुआ है। बच्चों में बहुत ही उत्साह रहा। चुनाव के पश्चात मतगणना चलेगी तथा परिणाम घोषित होंगे। शपथग्रहण 9 अगस्त को सम्पन्न होगा। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि स्वच्छ परम्परा के तहत दो दिनों तक जीरो पीरियड में प्रत्याशियों ने जाकर कम्पैनिंग की है। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई गई है।
अपने प्रत्याशियों के लिए मांगते रहे वोट
मतदान के दौरान प्रत्याशियों के एजेण्ट भी बूथ पर थे। बूथ के बाहर वे अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी लोगों से करते रहे। पूरी तरह से आचार संहिता का अनुपालन किया जा रहा था। मतदान करने वालों की अंगुलियों पर अमिट स्याही भी लगाई जा रही थी।
इन प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला
कैप्टन ब्वायज – वार्षिकेय, वेद प्रकाश मिश्रा और चन्दन
कैप्टन गर्ल्स – आंचल पाण्डेय व प्रीती
वाइस कैप्टन ब्वायज – मानवेन्द्र सिंह, रचित पाण्डेय, आशुतोष उपाध्याय और कार्तिकेय सिंह
वाइस कैप्टन गर्ल्स – आराध्या सिंह, साक्षी त्रिपाठी, आराध्या गुप्ता और सूफिया खान