
इटावा
इटावा पुलिस द्वारा अवैध रुप से पटाखों का परिवहन करने वाले 02 अभियुक्तों को लगभग 1.5 क्विवटल (अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये) पटाखों सहित किया गिरफ्तार

आगामी त्यौहारो की सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा अवैध रुप से पटाखों का परिवहन करने वाले 02 अभियुक्तों को लगभग 1.5 क्विवटल पटाखों सहित किया गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरण-
कल दिनांक 29.10.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारो के सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में सघन चैकिंग अभियान तथा थाना क्षेत्र में पैदल गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसमें सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में निकल कर विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की जा रही थी इसी क्रम में थाना ऊसराहार पुलसि द्वारा कठौतिया पुलिया पर चैंकिग की जा रही थी ।तभी भरथना की तरफ से एक छोटा हाथी मालवाहक वाहन आता जिसे संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा रोक कर चैक किया तो उसमें 02 व्यक्ति सवार थे तथा गाडी में भारी मात्रा में पटाखा भरा हुआ था जिसकी विस्तृत तरीके मापतौल करने के बाद वजन लगभग कुल 1.5 क्विवंटल (अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये )। जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा लाइसेन्स मागने पर अभियुक्त लाइसेन्स दिखाने में असमर्थ रहे था एव् गाडी के भी प्रपत्र दिखाने में असमर्थतता जाहिर की गयी ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना ऊसराहार पर मु0अ0स0 299/2020 धारा 9(ख)01(ख) विस्फोटक अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.हनुमान पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद निवासी सालिमपुर थाना भरथना जनपद इटावा ।
2.अनीश अहमद पुत्र श्री शहाबुद्दीन निवासी उमरैन थाना एरवाकटरा जनपद औरैया ।
बरामदगी –
- 52 पैकेट श्रीकृष्णा छाप पटाखे
- 19 पैकेट SIECO EAGLE छाप पटाखे
- 50 पैकेट HINA छाप फुलझडी आतिसवाजी
- 04 पेटी तेज धमाके वाले बम LAILA MAJNU छाप
- 50 पैकेट HINA छाप फुलझडी आतिसवाजी
- 15 पैकेट DELUXE छाप चर्खी आतिसवाजी
- 19 पैकेट SHIKHA छाप फुलझडी आतिसवाजी
- 20 पैकेट अनार आतिशबाजी
- 11 पैकेट GROUND CHKKAR छाप चरखी
- 06 पैकेट SPECIAL छाप चरखी
- 19 बण्डल फुलझडी
- 03 डिब्बे छोटा पटाखा
पुलिस टीम- गगन कुमार गौड थानाध्यक्ष ऊसराहरा, उपनि0 नितिन कुमार,उ0नि0 मोहनवीर, का0 गौरव शर्मा, का0 कृष्णवीर,का0 धीरेन्द्र सिंह।