
संतकबीरनगर
आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कच्ची शराब माफियाओं के विरूद्ध चला अभियान 45 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद
400 कुंतल अर्धनिर्मित शराब (लहन)/महुआ एवम् शराब बनाने के उपकरण को मौके पर किया गया नष्ट
आज दि0 24.10..2020 को अभियान के तहत चौकी प्रभारी पौली थाना धनघटा उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी व जिलाधिकारी महोदया दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार आबकारी अधिकारी आर. पी. तिवारी को मिली मुखबिरी सूचना के क्रम में कि शराब के बड़े कारोबारियों द्वारा माझा क्षेत्र भोतहा, सुकमी चौरा माझा चहोड़ा व नदी किनारा क्षेत्र में पैमाने पर कच्ची शराब का निष्कर्षण किया जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी पौली उ0नि0 विवेकानंद तिवारी, आबकारी नि0 आर. पी. तिवारी, आ0नि0 आलोक कुमार सिंह , आबकारी निरीक्षक भवानी प्रताप सिंह द्वारा मय पुलिस टीम के उक्त गांवों व नदी के किनारे एवम् नदी के उस पार नाव द्वारा जाकर दबिश दी गयी तो मौके पर कुल 45 ली0 कच्ची अवैध शराब एवं 400 कुंतल अर्धनिर्मित शराब (लहन)/महुआ मय शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ । बरामद लहन व उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया ।
बरामद माल का विवरणः-
- कुल 40 ली0 अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण/भट्ठियां
- कुल 400 कुंतल अर्धनिर्मित शराब/लहन/महुआ
बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी चौकी प्रभारी पौली मय हमराह हे0का0 संतोष सिंह, का0 अशोक कुमार थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर ।
आबकारी निरीक्षक आर. पी. तिवारी क्षेत्र धनघटा मय हमराह आ0नि0 आलोक कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक भवानी प्रताप सिंह, उप आबकारी निरी0 रमेश राय, आ0सि0 मुमताज़ अहमद, आ0सि0 संजय चौरसिया, कामाख्या नारायण राय ।