
दो वर्षों से निर्माण कार्य पूरा होने को तरस रहा आंगनबाड़ी केंद्र
संत कबीर नगर / के के मिश्रा:- विकास खंण्ड बेलहर कला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिया कटाई पुरवा भंगुरी में बना आंगनबाड़ी केंद्र अभी तक निर्माण कार्य पूरा होने के लिए तरस रहा है ऐसी दशा में कहीं ना कहीं विकासखंड सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य कर रहा है प्रधान से पूछे जाने पर उत्तर प्राप्त हुआ कि यह कार्य ग्राम पंचायत नहीं करा रही थी। यह काम ठेकेदार के माध्यम से प्रारंभ हुआ किंतु किसी कारण बस या भवन निर्माण आधे अधूरे पर छोड़ दिया गया जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को भी नहीं है यदि इसी तरह से भारत में सुशासन की व्यवस्था चलती रही और विकास कार्य का आईना जनता के सामने आते रहे तो जनता का कम जनप्रतिनिधि अपना विकास करने में पीछे नहीं रहेंगे ऐसी सूरत में जहां एक तरफ शासन के उस दावे को नकारने में कामयाबी हासिल कर रहे हैं यह भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी वही लोग लोकतंत्र में घुन की तरह उसके चारों स्तंभ को निकलते नजर आ रहे हैं ऐसी सूरत में लोकतांत्रिक व्यवस्था को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं जनप्रतिनिधि व ब्यूरोक्रेसी चूहे बिल्ली के तरह खेल खेल रहे हैं जिससे महात्मा गांधी के वो सपने जिसको उन्होंने देखा था पंचायत राज व्यवस्था और पंचायती राज उसको केवल दीमक की तरह चाटते नजर आ रहे हैं एक न एक दिन उसका नेस्तनाबूद हो जाएगा जनता त्रस्त जनप्रतिनिधि मस्त की कहानी को साकार करेंगे।
।