
चोरी के सामान व अवैध तंमचा व कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर
थाना महुली पुलिस द्वारा चोरी के सामान के साथ 02 अभियुक्त नाम पता 1- सूर्य प्रताप पाण्डेय उर्फ सूरज निवासी ग्राम गौरा थाना महुली जनपद सतंकबीरनगर तथा सुजुकी पुत्र झिनकान हरिजन निवासी गोरयाघाट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को सोलर पैनल की बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके क्रम में थाना महुली पर मु0अ0सं0 270/2020 धारा 41/411/413 भादवि पंजीकृत कर माननीय रवाना किया गया ।
सूर्य प्रताप पाण्डेय उर्फ सूरज पुत्र अश्वनी कुमार पाण्डेय निवासी गौरा महुली जनपद सतंकबीरनगर के पास से 01 अदद अवैध तमंचा व 01अदद जिंदा कारतूस (303 बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया जिस क्रम में थाना महुली पर मु0अ0सं0 269 /20 धारा 3/7/5 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 09 अभियुक्तगण गिरफ्तार
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने व विक्री कर रहे 07 अभियुक्त नाम पता 1- पिंटू राजभर पुत्र स्व0र शत्रुधन 2- गोविन्द कुमार स्व0 शत्रुधन 3- मोनू राजभर स्व0 दलसिंगार 4 – प्रदीप कुमार पुत्र सागर राजभर 5 – कैलाश नाथ राय पुत्र स्व0 रामभरोसे राय 6 – राजू निषाद पुत्र स्व0 मोती निषाद 7- अजय निषाद पुत्र स्व0 मोती निवासीगण ग्राम जंगल बेलहर थाना बेलहरकला जनपद को 05 अदद भट्ठी शराब बनाने का उपकरण व 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर क्रमश मु0अ0 सं0 152/20, 153/20, 154/20, 155/20, 156/20, 157/20, 158/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
थाना बखिरा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की विक्री कर रहे 02 अभियुक्त नाम पता 1- धर्मेन्द्र यादव पुत्र शंभू निवासी नन्दौर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर 2- छांगुर प्रसाद पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी लोहरी बारी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को (05-05) कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 304/2020 व 305/2020 धारा 60 आबकारी जनार्दन पुत्र जयराम निवासी धनखिरिया थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित