
रिपोर्ट शाहिद अली
घूसखोरों का अड्डा बने हरैया तहसील का लेखपाल चढ़ा एंटी करप्शन के हत्थे
आए दिन लेखपाल पर लग रहा घूस खोरी का आरोप आज हुआ गिरफ्तार
गोरखपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों घूस लेते किया गिरफ्तार
गिरफ्तार लेखपाल/कानूनगो घनश्याम वर्मा को एंटी करप्शन टीम ले गई साथ
हरैया तहसील के कई राजस्व कर्मियों की घूसखोरी बनी चर्चा का विषय
लेखपाल पर आए दिन लग रहे घूसखोरी के आरोप नही होती कार्यवाही
हरैया के कई राजस्व कर्मी कमाई के चलते नही जाना चाहते दूसरी तहसील
दूसरी तहसीलों में स्थानांतरण होने के कुछ दिनों में फिर पहुंच जाते हैं हरैया
बस्ती जिले की सबसे बड़ी और पुरानी तहसील हरैया का मामला।
कबीर की आवाज
ब्यूरो चीफ बस्ती
7233849481