
काग्रेस नेता के शागिर्दों की करतूतों का पुलिंदा है मेरे पास-महेश त्रिवेदी

कानपुर।सपा,बसपा व कांग्रेस सरकारों मे गरीब. वंचित सभी बेहाल थे।उनके हक -हुकुक एवं तरक्की की बाते तो खूब होती थी पर उनके लिए जो भी योजनाएं बनती वह सब भ्रष्टाचार की भेट चड जाती।उक्त बाते किदवई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र त्रिवेदी ने गोबिन्द नगर बी ब्लाक मे आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान कही। त्रिवेदी ने कहा कि अगर इस भ्रष्टाचार को सीधे सीधे गरीबों के हक पर डकैती व लूट कहा जाए तो गलत नही होगा।प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद भाजपा सरकारों ने गरीब, वंचित, दलित, एवं दिव्यांगो को ध्यान में रखते हुए ही अपनी योजनाएं एवं नीतियां बनाई और इस बात का पूरा ख्याल भी रखा कि उक्त योजनाओं की कही भी बंदरबांट न हो और योजनाओं का पूरा लाभ पात्र तक सीधे पहुंचे।मोदी-योगी सरकार की कडक व असरदार योजनाओं के सुखद परिणाम भी देखने को मिले।माफियाओं द्वारा जुटाई गई अवैध संपत्तियों पर बेधड़क बुलडोजर चले।गरीबो,वंचितों के पक्के घर, शोचालय बनने एवं फ्री गैस एवं बिजली कनैक्शन व राशन से उनके जीवन में खुशहाली आई,बडी संख्या में ई श्रम एवं लेबर कार्ड बनाए गए। त्रिवेदी ने उनके बारे मे वायरल कुछ वीडियो को कांग्रेसी प्रत्याशी की हरकत बताया कहा कि वीडियो का कुछ हिस्सा ही दिखाया गया है ।उन्होंने कहा कि उक्त कांग्रेसी के गुर्गों की करतूतों का पुलिंदा मेरे पास है ।मेरी आत्मा पवित्र है।मै किसी को परेशान करने या रूपया पैदा करने राजनीति में नही आया हूं।मै पुश्तैनी आर्थिक रूप से मजबूत हूँ, मै धर्म अध्यात्म पर चलते हुए केवल समाजसेवा के उद्देश्य से ही पिता जी के मना करने के बावजूद राजनीति में आया हूँ।केन्द्र सरकार की अमृत योजना के तहत तीसरे फेस मे अबकी सीवर की समस्या से पूरी विधानसभा को मुक्ति मिलेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, सरदार हरप्रीत सिंह स्वीटी, सर्वेश सोनकर,गुंजनधर गुप्ता, जसपाल, सुरजीत गांधी,रोहित शुक्ला आदि थे।